
कान्हा ने गोपियों के संग किया रास, फूलों की होली ने बांधा समां
हर में इन दिनों फागोत्सव और होली मिलन समारोह की धूम मची है। कहीं ल_मार होली तो कहीं फूलों की होली खेली जा रही है। सोमवार को शहर में विभिन्न महिला क्लब की ओर से फागोत्सव के आयोजन किए गए हैं।
खंडेलवाल महिला ग्रुप की ओर से अशोक सर्किल के पास स्थित होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गेम्य के साथ गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई। संचालन मोना रावत ने किया। कार्यक्रम में बबीता रावत, शिखा खंडेलवाल, मीना खंडेलवाल आदि उपस्थित रही। रानी लक्ष्मीबाई राजपूत महिला क्लब की ओर से फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेबी राजा थी। प्रमुख संचालिका विजयलक्ष्मी चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सभी क्षत्राणियां विशेष पोशाक ’ फाग ’ में सजधज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी । कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण ’ कान्हा का गोपियों संग रास ’ और ’ एक मिनट गेम’ थे। कार्यक्रम में अनुराधा चौहान ,श्वेता शेखावत ,निशा चौहान ,उर्वशी राठौड ने विशेष योगदान दिया।
होली मिलन समारोह मनाया
रॉयल क्लब ने निजी होटल में होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर सुदामा और कृष्ण ने फूलों की होली खेली। लोक कलाकारों के साथ अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, अनु, गुंजन, रजनी आदि ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। गायत्री शक्तिपीठ पर महिला मंडल और डाक्टर्स ने होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर सदस्यों ने डाक्टर्स एवं गायत्री परिवार महिला मंडल ने पुष्पों की होली खेली।
रंगभरी एकादशी पर मंदिरों में होंगे फागोत्सव
फाल्गुन मास की एकादशी 20 मार्च को श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस एकादशी को रंग भरी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों में फागोत्सव व होली उत्सव के कार्यक्रम होंगे। काला कुआं रामकिशन कॉलोनी स्थित श्री वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम में विराजमान लड्डू गोपाल का होली उत्सव रंगभरी एकादशी 20 मार्च को मनाया जाएगा। इसमें पूर्वाह्न 11 से 1 बजे तक भक्तों की ओर से भजन संकीर्तन एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य के प्रवचन होंगे। भक्तों और भगवान की विविध प्रकार के फूलों से एवं मलयागिरी चंदन और केसर के रंग से होली खेली जाएगी। इधर, राजर्षि अभय समाज के मंदिर भर्तृहरी धाम में 20 मार्च को होली उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर दो बजे भगवान के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। महिलाओं की ओर से भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा।
नानकशाही स्वांग 23 को निकलेगा
होली का पर्व 24 मार्च को मनाया जाएगा। इसके अगले दिन 25 मार्च को धुलंडी मनाई जाएगी। होली के अवसर पर निकलने वाला परंपरागत नानकशाही स्वांग इस बार 23 मार्च को निकलेगा। पहल सेवा संस्थान की ओर से सुबह 11 बजे होली का स्वांग निकाला जाएगा। संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि होली पर स्वांग निकालने की परंपरा सालों पुरानी है।
Published on:
19 Mar 2024 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
