सैनिक सम्मान के साथ हुआ खुशी राम मीणा का अंतिम संस्कार
सैनिक सम्मान के साथ ठहटडा गांव में खुशी राम मीणा का अंतिम संस्कार हो गया है। उनके बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि दी। जवान का पार्थिव शरीर टहटडा गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। बता दे सशस्त्र सीमा बल के आरक्षी जवान रैणी के टहटडा गांव निवासी खुशी राम मीणा की पेट दर्द से मौत हो गयी। वे पटना के बेतिया में आरक्षी पद पर पोस्टेड था।