
थानागाजी गैंग रेप मामले में किरोड़ी लाल मीणा आज करेंगे अलवर कलक्ट्रेट का घेराव, हजारों लोग होंगे साथ, पुलिस जाब्ता तैनात
अलवर. थानागाजी गैंगरेप मामले में शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अलवर कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। मीणा 12 बजे आंदोलन की शरुआत करेंगे। मीणा जगन्नाथ मंदिर पर सभा करेंगे, इसके बाद वे कलक्ट्रेट पर कूच के लिए रवाना होंगे। कानून व्यवस्था को देखते हुए कलक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
किरोड़ी लाल मीणा ने 9 मई को एलान किया था कि कि वे 11 अप्रेल को अलवर में बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसमें 5 हजार लोग शामिल होंगे, जिसमें अधिकतर महिलाएं आएंगी। वे इसके माध्यम से सरकार को झुकाएंगे, जिससे सीबीआई जांच हो, मीणा ने मांग की कि सरकार पीडि़त के परिवार को 50 लाख रुपए का पैकेज दे। मीणा का कहना है कि 11 तारीख से पहले थानागाजी पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो क्या होगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। वे 11 तारीख के बाद 14 तारीख को दौसा में बड़ा आंदोलन करेंगे
मीणा का कहना है कि इस मामले में दोषी पुलिसर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में केवल एसपी को एपीओ व थानाधिकारी को निलंबित किया गया है, जिन्हें कुछ दिन बाद किसी अन्य जगह लगा दिया जाएगा। मीणा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कानून अपने हाथ में लिया है, जिसने भी इस मामले में लापरवाही की है, उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।
Updated on:
11 May 2019 11:05 am
Published on:
11 May 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
