
Rajasthan News : कोटपूतली. क्षेत्र के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रा से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सोमवार को छात्रा से छेड़छाड के विरोध में विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। सरूण्ड पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलम्बित किया है। ग्रामीणों के अनुसार अध्यापक पतराम यादव के छात्राओं को गलत नजरों से देखने की पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी।
इसके बाद उसने सोमवार को कक्षा 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रा से छेड़छाड़ की तो छात्रा ने इसके बारे में परिजनों को बताया। इस पर गुस्साए परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुंचे और वहां विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना पर सरपंच रामस्वरूप कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, सीबीईओ पावटा महेश गुप्ता, एसीबीईओ पावटा सुरेश कसाना, पावटा तहसीलदार व सरूण्ड थाना प्रभारी इमरान खान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्राणीण शिक्षक को सेवा से बर्खास्त करने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर गठित की जांच समिति
इसके बाद सीबीईओ ने मौके पर ही जांच समिति गठित की। समिति ने पूछताछ करके रिपोर्ट सौंपी। इस पर सीबीईओ ने मौके से ही शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा को जांच रिपोर्ट भेजकर शिक्षक को निलम्बित करने की अभिशंषा की। संयुक्त निदेशक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वरिष्ठ अध्यापक पतराम यादव को निलम्बित कर उनका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय विराटनगर करने के आदेश जारी करने के बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें :
सरपंच ने बताया कि शिक्षक छात्राओं पर गलत नजर रखने की पूर्व में शिकायतें मिली थी। शिक्षक के खिलाफ पास के गांवों के दो विद्यालयों में पद स्थापित रहने के दौरान भी इस शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड की शिकायतें रही थी। इधर, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Published on:
22 Jul 2024 08:03 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
