23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के किसान का बेटा बना IAS , माता-पिता ने पढ़ाया, बेटे ने प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर किया नाम रोशन

किसान के बेटे का यूपीएससी में चयन हुआ है, अलवर के बानसूर के कृष्णा कुमार ने ६३२वीं रैँक हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Apr 06, 2019

Krishan Kumar Punia Of ALwar Selected In UPSC

अलवर के किसान का बेटा बना IAS , माता-पिता ने पढ़ाया, बेटे ने प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर किया नाम रोशन

अलवर. सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। एक किसान का बेटा आइएएस बना है। अलवर जिले के बानसूर के गिरुडी गांव के कृष्ण कुमार पूनिया भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए हैं। इनकी राष्ट्रीय स्तर पर 632 वीं रैंक हैं। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाले कृष्ण पूनिया की मां सजना देवी और पिता रामनिवास पूनिया किसान परिवार से है। कृष्ण पूनिया ने नागपुर विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस से स्नातक किया और दिल्ली में इस परीक्षा की तैयारी की। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए की है। वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों सहित चाचा जयराम पूनिया को देते हैं। पूनिया का कहना है कि मेरा पहला ध्येय देश सेवा के साथ गरीब व वंचित वर्ग के लोगों की सेवा करना है। कृष्ण कुमार का कहना है कि माता-पिता के कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया है, उनका लक्ष्य माता-पिता का नाम रोशन करना था। वे बेहद खुश हैं कि उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है।