अलवर. शहर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत तहडपुर गांव में कीटनाशक के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तहड़पुर निवासी सूरज जाटव (40 ) पुत्र रतनलाल बांटे पर लिए दूसरे खेत पर काम करने के लिए गया था। इस दौरान उसने वहां पानी में घोल कर रखी कीटनाशक दवा को गलती से पी लिया। इससे वह अचेत हो कर गिर गया। जिसे गंभीर अवस्था में सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।