23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन

टैंट उखाडऩे से खफा ग्रामीणों ने थाने के सामने किया प्रदर्शनतनाव के चलते कई थानों से बुलाया जाप्ता

2 min read
Google source verification
बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन

बिल्डर व ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद : पुलिस ने धरना स्थल से उखाड़े फेंके टैंट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने रातभर किया प्रदर्शन


नीमराणा. बिचपुरी गांव में बिल्डर व किसानों में जमीन के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार शाम को नया मोड आ गया। विवादित जमीन के पास ग्रामीण कई दिनों से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कई थानों की पुलिस जाप्ता पहुंच ग्रामीणों द्वारा लगाए गए टैंट को उखाड़ फैंक दिया वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों को पुलिस उठा ले जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस द्वारा उखाड़े टैंट एवं कुछ लोगों को साथ ले जाने की ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे चौपाल पर एकत्रित हो कर पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। वहीं एकत्रित होकर महिला पुरुष थाने पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे एवं पुलिस द्वारा धरना स्थल से पकड़कर लाए ग्रामीणों को छोडऩे की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है पुलिस बिल्डरों को संरक्षण दे रही और गांव वालों पर कई मुकदमें दर्ज कर प्रताडि़त कर रही है। इस मसले पर जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच नरसी यादव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ग्रामीणों पर आए दिन केस दर्ज कर अत्याचार कर रही है।


ग्रामीणों ने हटाए टैंट : जबकि पुलिस कार्रवाई को लेकर डीएसपी महावीर शेखावत से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया गांव के खिलाफ बिल्डर पक्ष ने ग्रामीणों पर पक्का मकान तोडऩे का मामले दर्ज कराया है। वहीं पुलिस उन मामलों में मौका देखने व कार्रवाई करने गई। पुलिस ने कोई टैंट नहीं उखाड़ा है। ग्रामीणों ने स्वयं टैंट उखाड़ा है।
एएसपी व डीएसपी को नहीं जाने दिया थाने में : रात करीब आठ बजे जब नीमराणा एएसपी जगराम मीणा व डीएसपी आए तो महिलाएं व ग्रामीण पुलिस अधिकारियों की गाडिय़ों के आगे लेट गए और पुलिस अधिकारियों को थाने के अंदर नहीं जाने दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए गांव के तीन लोगों छोडऩ़े की मांग की गई।
बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था : वहीं ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा पुलिस थाने का घेराव किए जाने व पुलिस अधिकारियों के वाहनों को पुलिस थाने के बाहर ही रोके जाने के बाद नीमराणा पुलिस थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता के साथ ही क्यूआरटी भी तैनात की गई। हिरासत में लिए लोगों को छुडाने के लिए महिलाएं अंदर आई तो पुलिस ने किया गेट बन्द कर दिया।


एसडीएम भी पहुंचे थाना: ग्रामीणों का थाने पर पद्रर्शन की सूचना पर बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव भी मौके पर पहुंचे। वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की गई। देर रात तक कई जनप्रतिनिधि में ग्रामीणों के समर्थन में थाने पहुंचे।