अलवर

अलवर: हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने के लिए जमीन फाइनल, यहां से 300 से ज्यादा रूटों पर चलाई जाएंगी बसें

अलवर में हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए 8 हेक्टेयर जमीन फाइनल हो गई है।

2 min read
Apr 02, 2025

Alwar News: अलवर में हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए 8 हेक्टेयर जमीन फाइनल हो गई है। मंदिर माफी की जमीन के लिए यूआईटी देवस्थान विभाग को राशि देगी। साथ ही किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा। किसान चाहें तो अपना पक्ष भी प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। यूआईटी जैसे ही इस जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लेगी, उसके बाद परिवहन निगम के साथ जमीन का आदान-प्रदान किया जाएगा।

हनुमान सर्किल पर रेलवे स्टेशन वाले मार्ग पर कोने में ही सड़क के दोनों ओर करीब 8 हेक्टेयर जमीन है। इसमें 4.95 हेक्टेयर मंदिर माफी की है। इस पर अधिकार देवस्थान विभाग का है। इस जमीन को अपने नाम करवाने के लिए यूआईटी विभाग को 7.30 करोड़ रुपए देगी। यह राशि सीधे विभाग के पास ही जाएगी।

इसके अलावा करीब 3 हेक्टेयर जमीन किसानों की है। किसानों को मुआवजा यूआईटी देगी। यदि किसान मुआवजा सीधे नहीं लेंगे तो यह राशि कोर्ट के माध्यम से भी जमा हो सकती है। इस तरह बस स्टैंड के लिए जमीन लगभग फाइनल है। नोटिफिकेशन पूर्व में भी हो चुका है। अब प्रोजेक्ट को पूरी तरह धरातल पर लाने के लिए ताकत लगाई जा रही है।

परिवहन निगम अब बढ़ाएगा कदम

बस स्टैंड के लिए जो जमीन फाइनल हुई है, इस जमीन को यूआईटी परिवहन निगम को देगी और शहर के मुख्य बस स्टैंड की जमीन को अपने पास रखेगी। इस जमीन का पहले प्रस्ताव परिवहन निगम को भिजवाया गया था, लेकिन निगम ने अभी तक मुहर नहीं लगाई।

बजट घोषणा में अलवर का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो जमीन के पेंच में अटका हुआ था, लेकिन अब इसको धरातल पर लाने में देरी नहीं होगी। निगम भी अब अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। सरकार ने बस स्टैंड के लिए 60 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। ऐसे में पूरा बस स्टैंड बाहर ही बनेगा।

300 से ज्यादा रूट के लिए चलेंगी बसें

बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से 300 से ज्यादा रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। बस स्टैंड का आकार बढ़ेगा तो बसों का बेड़ा भी नया आएगा। देश के कई शहरों में नई बस सेवाएं शुरू होंगी। अभी करीब 150 रूट के लिए बसें संचालित हो रही हैं।

हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड के लिए करीब 8 हेक्टेयर जमीन है। इसमें मंदिर माफी की जमीन अधिग्रहण के लिए पैसा देवस्थान विभाग को दिया जाएगा। साथ ही करीब तीन हेक्टेयर जमीन का मुआवजा किसानों को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। यूआईटी इस जमीन का अधिग्रहण करने के लिए कार्रवाई तेजी से कर रही है।

-स्नेहल नाना, सचिव, यूआईटी

यह भी पढ़ें:
Alwar News: हनुमान सर्किल पर ऐसा होगा अलवर का नया बस स्टैंड

Updated on:
03 Apr 2025 11:49 am
Published on:
02 Apr 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर