24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान मालिक गया बाहर चोर कर गए घर को साफ

मकान मालिक गया बाहर चोर कर गए घर को साफ

2 min read
Google source verification
मकान मालिक गया बाहर चोर कर गए घर को साफ

मकान मालिक गया बाहर चोर कर गए घर को साफ


धारूहेड़ा. यहां के नंदरामपुर बास रोड स्थित सैनी कॉलोनी के एक सूने मकान में शक्रवार रात चोरों ने सेंध लगाकर 25 हजार रुपए की नकदी व करीब 5 लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले गए। थाना धारुहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा है। वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार को राजस्थान में किसी काम से गया हुआ था। रात को घर पर कोई भी नहीं था। शनिवार दोपहर जब घर आया तो उसके मकान के मेन गेट के साथ साथ अन्य कमरे व अलमारी के ताले टूटे मिले। जब उसने कमरे में जाकर चेक किया तो उसकी अलमारी से 25 हज़ार रुपए की नकदी, 12 तोला सोना, आधा किलो चांदी व अन्य घरेलू सामान गायब मिला, जो कि लगभग ५ लाख रुपए के हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस घटना के बारे में आसपास के घरों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके।

नहीं रूक रहे साइबर ठगी के मामले
दो दिन पहले भी ४ लोगों के साथ हुई थी ठगी
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
धारुहेड़ा. कस्बे में साइबर क्राइम के चलते ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन शातिर कहीं न कहीं किसी न किसी को अपना शिकार बना ही ले जाते हैं। जहां गुरुवार को आशा वर्कर व तीन महिलाओं को एक चिकित्सक ने ठगी का शिकार बनाया, वहीं एक बार फिर किसी शातिर युवक ने एक कर्मचारी का एटीएम कार्ड चोरी कर लिया तथा उसके खाते से दस दिन बाद 42 हज़ार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना धारुहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में शोनाथ ने बताया कि वह उत्तराखंड का मूल निवासी है तथा धारूहेड़ा जयपुर हाईवे स्थित एक होटल में कार्यरत है। उसने उसी होटल के पास एक कमरा लिया हुआ है। 16 दिसंबर की रात अपने कमरे में सोया हुआ था, इसी दौरान उसके कमरे से उसका पर्स गायब हो गया। पर्स में उसका एटीएम कार्ड था। उसने अपने स्तर पर काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका एटीएम व पर्स नहीं मिला। दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से तीन बार में 42 हज़ार रुपए निकाले गए हैं। उसके खाते से नगदी कटी तो उसके होश उड़ गए। उसने अपना कार्ड बंद कराया तथा इसकी सूचना शुक्रवार को थाना धारुहेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई हवासिंह मानना है कि चोर कोई जानकार है, जिसको इसके एटीएम कार्ड के साथ-साथ अन्य भी जानकारी थी। होटल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि आरोपियों का पता लग सके।