
लोक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने मोदी को बताया बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली, लगाया यह आरोप
लोजद के संरक्षक शरद यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली है। वे बुधवार को कस्बे में मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी भारत यादव के समर्थन में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की वसुंधरा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या आदि बड़े उद्योगपति आम जनता, किसान व मजदूर के पैंतीस हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गए, लेकिन मोदी सरकार की ओर से आज तक कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं लेकिन पिछले दिनों करीब एक माह तक रोडवेजकर्मी हड़ताल पर थे तो रोडवेज बस ही नहीं चला सके।
वहीं सर्वाधिक किसान को खेतों को जोतने के लिए काम में आने वाले डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर दाम बढ़ा दिए गए जिससे किसान पर बोझ बढ़ गया। सभा को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोत्र जयंत चौधरी, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पूनिया, नीमराणा प्रधान सविता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनिता चौधरी, डीसीसी के जिला उपाध्यक्ष कर्णसिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर चन्द्रशेखर यादव, विशाल मेजर ओपी यादव, अशोक मुदगल, हाकिमसिंह चौहान, के डी यादव, मुकेश सैनी, डॉ. गौरव यादव, महेश गुर्जर, एडवोकेट रूपेश, मोहरसिंह गुर्जर, अशोक पटेल, मातादीन खण्डेलवाल, तिला माथुर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
06 Dec 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
