राकेश कुमार का कहना है कि हम जिस क्षेत्र में रह रहे हैं वहां पिछले 15 साल से पानी नहीं आया है। पार्षद ने भी प्रयास कर लिए हैं। हमारे यहां रहने वाले लोग टैंकरों के भरोसे ही जीवन निकाल रहे हैं। सरकार चाहे कोई भी आए लेकिन हमें आज तक पानी नहीं मिल पाया है। योगेश यादव का कहना है कि अलवर दिल्ली, हरियाणा, यूपी से घिरा हुआ हैं,गौ तस्कर, हथियार माफिया, भूमाफिया आ रहे हैं। इसलिए यहां पिछले सालों में अपराध का स्तर तेजी से बढ़ा है। पुलिस लॉ एंड रोकने में नाकाम रही है। जरुरत है कि कॉलोनियों में किराए पर रहने वाले लोगों की जांच कराई जाए।
संजीव कारगवाल एडवोकेट ने बात पर रोष जताया कि अलवर को एनसीआर में शामिल हुए 20 साल हो गए हैं लेकिन आज तक इसका लाभ नहीं मिला है। एनसीआर के नुकसान सारे झेलने पड़ रहे हैं। पेट्रोल डीजल,महंगा है, नई इंडस्ट्रीज नहीं आ रही है। हमें एनसीआर का फायदा होना चाहिए।