7 दिन भरेगा मेला, एडिशनल एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
अलवर. राजगढ़ में जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथजी की ऐतिहासिक रथयात्रा 20 जून को गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी। पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को बैण्ड बाजे के साथ जानकी माता की सवारी कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगदीशजी महाराज के मंदिर निकाली गई। यह सवारी कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई देर शाम गंगाबाग पहुंची। जहां पण्डित मदन मोहन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन व मन्दिर मार्जन का कार्यक्रम करवाया। इससे पहले प्रात: साढ़े 9 बजे भगवान जगन्नाथ जी ने गर्भगृह से बाहर निकल कर भक्तों को दर्शन दिए। इसके बाद नेत्रोत्सव कार्यक्रम हुआ। महंत पूर्ण दास व मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि 20 जून सुबह साढ़े 8 बजे कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित मंदिर में दोज पूजन, उसके बाद भगवान जगन्नाथजी का गोलक पूजन तथा 9 बजे कंगन डोरा बांधने का कार्यक्रम आयोजित होगा। रात साढ़े 8 बजे कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगदीशजी मंदिर से रथयात्रा पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहने के लिए सैकडों बारातियों के साथ गंगाबाग प्रस्थान करेंगे। जगन्नाथजी महाराज की रथयात्रा के गंगाबाग पहुंचने पर जानकी माता पक्ष की ओर से दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास महाराज साधु संतों के साथ भगवान जगन्नाथ की पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। इसी के साथ गंगाबाग में सात दिवसीय मेला का आगाज होगा। 21 से 23 जून को भर का मेला, 24 जून को वरमाला महोत्सव तथा 27 जून मंगलवार को भगवान जगन्नाथजी जानकी संग विवाह रचाकर वापस चौपड़ बाजार स्थित मंदिर लौट आएंगे।
मेला स्थल का लिया जायजा
गंगाबाग में आयोजित होने वाले 7 दिवसीय मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश खींची ने रविवार शाम को राजगढ़ पहुंचकर रथयात्रा मार्ग एवं मेला स्थल का जायजा लिया। एडिशनल एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक हरिराम, कोतवाल रामजीलाल, एसआई श्याम सुन्दर व पुलिस जाब्ते के साथ चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथजी के मंदिर से 20 को निकलने वाली भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मेला स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक हरिराम ने बताया कि गंगाबाग में भरने वाले 7 दिवसीय मेले को देखते हुए यातायात को डायवर्ट करने तथा मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।