माचाड़ी गांव गोवंश का किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
उपखण्ड क्षेत्र राजगढ़ के माचाड़ी गांव में एक गोवंश का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार राजगढ़ नगरपालिका को सूचना मिली की एक गोवंश गहरे कुएं में गिर गया। सूचना के बाद पालिका टीम जुगनू तम्बोली के नेतृत्व में गोवंश को बचाने घटनास्थल पर पहुंची। यहां नीचे जाकर रस्सियों के सहारे गोवंश को ऊपर निकला और उसकी जान बचाई।