18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सनातन धर्म को लेकर महंत बालक नाथ ने कही ये बात…

तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ के चुनाव लड़ने के कारण यह सीट सबसे अधिक हाई प्रोफाइल सीट बन गई। तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ को 110209 और इमरान खान को 104036 वोट मिले है।

Google source verification

तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ के चुनाव लड़ने के कारण यह सीट सबसे अधिक हाई प्रोफाइल सीट बन गई। तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ को 110209 और इमरान खान को 104036 वोट मिले है। बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को 6173 वोटों के अंतर से हराया।

हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर धार दे रहे भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में क्या करती है मुख्यमंत्री का फैसला तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सनातन को लेकर उनकी नीति स्पष्ट है। हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्होंने आज संसद परिसर में कहा कि सनातन जीवन है और मानवता के उत्थान के लिए है, जो लोग सनातन का नाश करते है प्रकृति उनका विनाश करती है।

बाबा बालकनाथ ने प्रदेश के अपराधियों को राजस्थान छोड़कर चले जाने की चेतावनी भी दी है। इससे पहले भिवाड़ी में उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी बात की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर क्षेत्र में कोई अपराध होता है तो जिम्मेदारी आप लोगों की होगी। साथ ही अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजस्थान छोड़कर चले जाए।