
घनश्याम सैनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिर पकड़ा गया
अलवर ञ्च पत्रिका. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने राखी और सट्टा कारोबारी घनश्याम सैनी हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी अप्पू राजा सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 29 जुलाई को शहर के बर्फखाना रोड से घनश्याम सैनी का रंगदारी के लिए बदमाश अपहरण कर ले गए। रुपए नहीं देने पर तिजारा के जैरोली के जंगलों में बदमाशों ने घनश्याम सैनी की हत्या कर दी थी और शव को नौरंगाबाद के पास फेंक गए। पुलिस पूर्व में ही प्रकरण का खुलासा करते हुए अपहरण और हत्या के आरोपी बलजीत ङ्क्षसह उर्फ बल्ली, अशोक कुमार उर्फ झुन्नू, कमल सैनी उर्फ मोंटी, मोनू उर्फ मुक्का व विशाल को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी अप्पू उर्फ राजा और उसका साथी अमित सोनी सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश में पुलिस गहनता से जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अप्पू उर्फ राजा अपने दो साथियों के साथ अलवर से निकलकर भिवाड़ी की तरफ एक कार से जा रहा है। इस पर पुलिस ने पीछा कर कोटकासिम से आरोपी अप्पू उर्फ राजा पुत्र पूरणङ्क्षसह राजपूत निवासी लादिया मोहल्ला, षड्यंत्र में शामिल महादेव पुत्र जयदेव शर्मा निवासी अम्बेडकर नगर दक्षिणी दिल्ली और आरोपियों का शरण देने वाले आरोपी नवीन यादव पुत्र इंद्रङ्क्षसह निवाीस बोलनी जिला रेवाड़ी-हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी नवीन यादव को जमानत मुचलके भरवाकर छोड़ दिया गया। जबकि अप्पू उर्फ राजा और महादेव शर्मा को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रकरण में फरार आरोपी अमित सोनी की तलाश जारी है।
अप्पू और मोंटी ने की थी पूरी रैकी
पुलिस पूछताछ में हत्याकांड के मुख्य आरोपी अप्पू उर्फ राजा ने बताया कि उसने और मोंटी ने घनश्याम सैनी की पहले अच्छे से रैकी की। इसके बाद बलजीत को सूचना दी कि उन्होंने घनश्याम सैनी की रैकी कर ली है और वह उसे उठा सकते हैं। ये उन्हें सुरेश से भी ज्यादा रुपया दे सकता है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अप्पू उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Published on:
10 Oct 2022 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
