17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिसंबर से लगेगा मलमास, शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होंगे, अंतिम सावा 11 को

मलमास 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके बाद शुभ कार्य वर्जित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Dec 02, 2020

Malmas Will Start From 15th December

15 दिसंबर से लगेगा मलमास, शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होंगे, अंतिम सवा 11 को

अलवर. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ में मलमास प्रारंभ हो जाता है मलमास के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है।

पंडित निलेश शास्त्री ने बताया कि अभी 5, 6, 7, 8, 9 ओर 11 दिसम्बर के सावे है । इस महीने में 6 सावे है। 15 तारीख से मलमास प्रारंभ हो जाएगा। सूर्य ग्रह धनु राशि प्रवेश करते है । उस मास को धनु मलमास कहा जाता है। मलमास में शुभ मांगलिक कार्य वर्जित रहते है।आध्यात्मिक अनुष्ठान कर्म बढ़ जाता है । दान ,तीर्थ, स्नान ,ग्रह दोष उपाय अनुष्ठान किए जाते है। 14 जनवरी 2021 तक सूर्य धनु राशि में रहेगा । वर्तमान में सूर्य ग्रह केतु,बुध के साथ वृश्चिक राशि में विराजमान है।
नए वर्ष 2021 में सावे अप्रैल में होगे। उससे पूर्व 4 अबूझ सावे रहेंगे। गुरु शुक्र अस्त होने कारण 2021 के आरंभ में मांगलिक कार्य नहीं होगे। इस साल सावे भी कम रहे। इस वजह से देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे पर पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा शादियां हुई।