
Dholpur news
बसेड़ी। क्षेत्र के गांव ममोधन में गुरूवार
को अज्ञात कारणों से दो अलग-अलग हिस्सों में लगी आग से हड़कंप मच गया, जिसमे आधा
दर्जन से अधिक लोगों की कच्ची झोंपड़ी सहित पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। हालांकि
आग पर ग्रामीणों व दमकलों ने पूरी तरह काबू पा लिया। ममोधन ग्राम पंचायत के सरपंच
धुवेन्द्र सिंह परमार ने बताया अज्ञात कारणों से गांव के पश्चिम दिशा की ओर पशुओं
के तूड़े मे आग लगना शुरू हुआ।
तेज हवा से पास में ही कच्ची झोंपड़ी आदि
में आग की लपटें शुरू हो गई। धीरे-धीरे आग बढ़ने लगी और एक ही स्थान पर आधा दर्जन
से अधिक पशुओं के चारे के कूपों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। गांव के शिशुपाल
सिंह की आटा चक्की, इंजन, आलू बोने की मशीन भी आग की भेंट चढ़ गई।
तहसीलदार
शाहिद अली ने बताया कि आग से गांव के तिलक सिंह, शिशुपाल सिंह, जयसिंह, रामप्रकाश,
संजय सिंह, हरी सिंह, जसवंत, नत्थी, भगवान सिंह, सोबरन, राजेन्द्र एवं सुरेश के
पशुओं के चारे के कूप और कच्ची झोंपडियां जल गई। पटवारी के माध्यम से पीडितों के
सहायता फार्म भरवाए गए हैं। जिला कलक्टर शुचि त्यागी से सरपंच धुवेन्द्र सिंह,
पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह परमार जिला परिषद सदस्य दीनदयाल पाठक सहित अनेक जन
प्रतिनिधियों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
लगने से भैंसें
झुलसी
सरमथुरा . क्षेत्र के गांव मदनपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से
निवासी महेश शर्मा के छप्पर में आग लग गई, जिसके कारण अंदर बंधी दो भैंसे बुरी तरह
से झुलस गईं। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सक की टीम ने इलाज किया। छप्पर के पास रखा
चारा भी जलकर खाक हो गया। इसके लिए बाबूलाल शर्मा ने थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट
दर्ज कराई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
