13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर माफी जमीन पर अवैध भूखण्ड रोके

Mandir mafi केसरपुर में खातेदारी जमीन पर अवैध रूप से भूखंड तैयार कर रहे थे, जल्दी लगेगा मंदिर माफी जमीन लिखा बोर्ड

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 24, 2019

Mandir mafi stops illegal land plots

मंदिर माफी जमीन पर अवैध भूखण्ड रोके

अलवर.
शहर के निकट भूगोर में करीब 18 बीघा मंदिर माफी जमीन पर अवैध रूप से भूखंड तैयार किए जाने की शिकायत पर रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर जमीन पर बनाए गई कच्ची मिट्टी की सडक़ को समतल करने के अलावा एक टीनशेड के कमरे को तोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने रविवार के अंक में ही मंदिर काफी की जमीन पर भूखंड तैयार करने का समाचार प्रकाशित किया था। उसी दिन प्रशासन ने कार्रवाई कर भूखंड तैयार करने की कार्रवाई को न केवल रुकवाया है बल्कि, वहां बने टीनशेड के कमरे को तोड़ दिया।पास में खातेदारी जमीन पर भी कार्रवाई भूगोर में मंदिर माफी की जमीन के पास में ही केसरपुर क्षेत्र में खातेदारी जमीन पर भी अवैध रूप से भूखंड तैयार करने का कार्य हो रहा था। जिसे रुकवाया गया है। यहां भी खातेदारी भूमि पर डाली जा रही सडक़ को हटाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार पिंकी गुर्जर ने बताया कि मंदिर माफी की जमीन पर किसी तरह के भूखंड तैयार नहीं किए जा सकते। कृषि भूमि में भी बिना भू उपयोग परिवर्तन के भूखंड तैयार नहीं किए जा सकते। इस कारण भूगोर में मंदिर माफी व केसरपुर में खातेदारी भूमि पर भूखंड के कार्य को रोका गया है। जल्दी यहां पर बोर्ड भी लगा दिया जाएगा कि यह मंदिर माफी की जमीन है। जल्दी ही अवैध रूप से भूखंड तैयार करने वालों को नोटिस दिया जाएगा।

आधे से अधिक शहर में जीम गए मंदिर माफी की जमीन

प्रशासन की मिलीभगत से आधे से अधिक शहर में मंदिर माफी की जमीन को भूमाफिया जीम गया। तिजारा रोड पर सबसे अधिक मंदिर माफी की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण हो गए। पूरी कॉलोनियां बस गई। व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बन गए हैं। कई बार यूआईटी ने नोटिस भी दिए। लेकिन, कार्रवाई कभी पूरी नहीं की। जिसके कारण देखते ही देखते भूमाफिया व कुछ नेताओं ने मिलजुलकर बड़ी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस रोड पर कई नेताओं ने भी मंदिर माफी जमीनों पर कब्जा कर रखा है। कुछ महीने बाद फिर जगेगा माफिया जानकारों का कहना है कि इस कार्रवाई से कुछ महीेने यह मामला ठण्डा पड़ जाएगा लेकिन, बाद में फिर भूमाफिया जमीन पर भूखंड तैयार बेचने का कार्य शुरू कर देगा। अधिकतर जगहों पर पहले ऐसा ही हुआ है।

लक्ष्मी महाराज मंदिर के नाम जमीन तहसीलदार पिंकी गुर्जर ने बताया कि भूगोर में खसरा नम्बर 907, 1067, 1068 का कुल रकबा 4.43 हैक्टेयर किस्म नहरी मंदिर माफी श्रीलक्ष्मी महाराज जमीन पर अवैध तरीके से भूखंड की कच्ची सडक़ को हटाया व एक कमरा तोड़ा गया। इसके पास में केसरपुर में खसरा नम्बर 226, 227, 228 कुल रकबा 3.51 हैक्ट है। यहां अवैध प्लॉटिंग की कच्ची सडक़ मिली। जिसे हटाया गया।