9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फलों के राजा आम, अभी है ‘खास’, नहीं हुए है ‘आम’

फलों के राजा आम ने दस्तक दे दी है। महंगा होने की वजह से अभी यह खास लोग तक अपनी पहुंच बना रहा है। आम लोगों से अभी दूर है।

2 min read
Google source verification
फलों के राजा आम, अभी है ‘खास’, नहीं हुए है ‘आम’

फलों के राजा आम, अभी है ‘खास’, नहीं हुए है ‘आम’

फलों के राजा आम ने दस्तक दे दी है। मगर महंगा होने की वजह से अभी यह आम नहीं बल्कि खास लोगों की पहुंच में है। आम इस समय 300 से 350 रुपए किलो बिक रहा है। जिसके सामान्य आदमी इसे नहीं खरीद पा रहा है।
अलवर शहर के कृषि उपज मंडी, घंटाघर फल मंडी,शिवाजी पार्क मंडी के अलावा अंबेडकर चौराहा सहित अन्य फल विक्रेताओं के पास आम बिक्री के लिए रखे हुए हैं। फल विक्रेता सौरभ ने बताया कि मंडी में इन दिनों सफेदा आम की आवक हो रही है जो की सीमित मात्रा में ही आ रहा है। दाम महंगे होने से मांग भी कम है। मार्च के बाद इसकी मांग भी बढ़ेगी और आवक भी अधिक होगी।

दशहरी आम की आवक मई में होगी
आम की बहुत सी किस्म होती हैं। जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। सफेदा आम मार्च अप्रेल तक चलता है। इसकी बाद यह खत्म होने लगता है। इसके बाद दशहरी आम की आवक होने लगती है जो कि जुलाई तक चलता है। मेवात में सबसे ज्यादा मांग दशहरी आम की रहती है। इसके साथ ही लंगडा आम भी खूब बिकता है।

बाबू बेर भी लुभा रहे हैं
फरवरी व मार्च माह में बाबू बेर की आवक बहुत हो रही हैं। रामगढ़ के रसीले बाबू बेर बहुत पसंद आ रहे हैं। खट़टे मीठे होने के साथ-साथ छोटे व सामान्य आकार में फलों के साथ सजे हुए हैं। इनकी कीमत 70 से 80 रुपए किलो है। महंगे होने के बाद भी यह खूब बिक रहे हैं।

लोगों को पसंद आ रहे रसीले अंगूर व संतरा
फल मंडी में इन दिनों सबसे ज्यादा आवक अंगूर व संतरा की हो रही है। गोल, लंबे और काले अंगूर की आवक हो रही है। इनका दाम 50 रुपए किलो हैं। फल मंडी में नासिक और सोलापुर का अंगुर आ रहा है और संतरा नागपुर का आ रहा है। इनकी मंडी में प्रतिदिन सौ ङ्क्षक्वटल से ज्यादा आवक हो रही है।