
,,पत्रिका से बातचीत में मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, नए कोर्स शुरु करने को लेकर कही यह बात
अलवर. राजर्षि भतृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव का कहना है कि मेरी पहली प्राथमिकता परीक्षा समय पर करवाना और सही परिणाम जारी करना है। इसके बाद सभी कुछ व्यवस्थित किया जाएगा।
प्रो. यादव ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि अब तक परीक्षा समय पर नहीं होने तो परिणामों में अनियमितताओं की शिकायत आती रही हैं। विश्वविद्यालय का प्रमुख कार्य परीक्षा सही तरीके से करवाना है जिससे विद्यार्थियों, अभिभावकों और आम-आदमी का विश्वविद्यालय पर विश्वास कायम हो सके।
यहां इस तरह का माहौल बनाया जाए कि ताकि अन्य जिलों व राज्यों से युवा प्रवेश के लिए अलवर आए। जब दिल्ली विश्वविद्यालय में पूरे देश के विद्यार्थी आ सकते हैं तो अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में क्या कमी है? इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा जिनमें विद्यार्थी, स्टॉफ, सभी शिक्षण संस्थाएं, जन-प्रतिनिधि और जागरूक लोग हैं।
इसके लिए अब इन सभी से संवाद कार्यक्रम होगा। इसकी शुरुआत मंगलवार को राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय से की गई है। अकेला कुलपति कुछ नहीं कर सकता है। इस मुहिम से सभी को जुडऩा होगा।
आवश्यकता के अनुसार लाएंगे नए कोर्स
कुलपति ने कहा कि अलवर के युवाओं की आवश्यकता के अनुसार नए- नए कोर्स लाए जाएंगे। ये कोर्स ऐसे होंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में सहयोग मिल सके। पीएचीडी गाइडों के नए नाम जोड़े जा रहे हैं। शोध कार्य में ऐसे विषय जोड़े जाएंगे जो अलवर से सम्बन्धित हो। इस समय परीक्षा फार्म भरते समय विद्यार्थियों को परेशानी सामने आ रही हैं। कई ई- मित्र संचालक इसमें गलतियां कर रहे हैं। अब फार्म भरते समय कॉलेज प्रिंसीपल जांच करेंगे। इस सिस्टम में क्या खामियां हैं जिसकी जांच कर उन्हें दूर किए जाएगा। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी उनके कार्यालय में आकर अपनी परेशानी बताए जिससे उनका समय रहते समाधान किया जा सके। विश्वविद्यालय में यदि कोई समस्या है तो कोई भी मुझे पत्र लिखकर सूचित कर सकते हैं जिनका निस्तारण किया जाएगा।
Published on:
05 Feb 2020 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
