
मत्स्य विश्वविद्यालय का हाल, ऑनलाइन परिणाम में दिखाया फेल, एक साल बाद अंक तालिका देखी तो निकला पास
अलवर. अलवर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की लापरवाही से ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितताएं आ रही हैं। एक युवा को पहले तो तीन विषयों में फेल कर दिया। जब इसका दुबारा मूल्यांकन करवाया तो दो पेपरों में पास कर दिया। बाद में इन्होंने फाइनल ईअर की परीक्षा दी लेकिन जब इन्होंने परिणाम ऑनलाइन देखा तो यह उसमें पास थे। एक ही वर्ष में विश्वविद्यालय ने दो तरह की अंकतालिका ऑनलाइन चलाई है।
वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत्त मामचंद ने बताया कि मैंने 2017 में एमए पूर्वाद्र्ध भूगोल की परीक्षा दी जिसमें परिणाम आने पर मुझे फेल दिखा दिया। मुझे तीन विषयों में फेल दिखाया गया। मैंने कॉपी दुबारा से चेक करवाई तो मुझे दो पेपरों में पास कर दिया जिससे मैं अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने के काबिल हो गया। मैंने पूर्वाद्र्ध के दो पेपरों के साथ अंतिम वर्ष का फार्म भरा। मैंने यह परीक्षा दी और बाद में ऑनलाइन परिणाम देखा तो पूर्वाद्र्ध का एक पेपर और फाइनल का एक पेपर ड्यू रखा गया। मैंने फाइनल के एक पेपर का दुबारा से मूल्यांकन करवाया तो मेरे 11 अंकों से बढकऱ 40 हो गए लेकिन प्रीवियस के ड्यू पेपर रह गया।इसको देखते हुए प्रीवियस का दुबारा से परीक्षा देने के लिए फार्म भरा।
कुछ दिन बाद मैंने ऑनलाइन परिणाम देखा तो मेरे अंक 223 की जगह 263 दिखाई दिए। मैंने अंकतालिका प्राप्त की तो उसमें मैं 6 जनवरी 2019 को ही पास हो गया था लेकिन ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया था और ना ही अंकतालिका दी गई। इससे मेरी योग्यता वृद्धि में नुकसान हुआ है जिसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेवार है।
Published on:
25 Sept 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
