
मत्स्य विश्वविद्यालय: जानिए कब घोषित होगा कोरोना काल में आयोजित हुई परीक्षाओं का परिणाम
अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का परीक्षा स्नातक अंतिम वर्ष कॉमर्स व विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम दीपावली से पहले ही जारी कर देगा, जिसकी तैयारियां की जा रही है। इसी प्रकार स्नातक कला का परिणाम 20 नवम्बर तक आने की उम्मीद है।
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. यादव ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम इसलिए जल्दी घोषित किया जाएगा जिससे विद्यार्थी अगली कक्षा व कोर्स में प्रवेश ले सकें। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही हैं। इस साल विद्यार्थियों को 20-20 अंकों के तीन सवाल ही करने थे जिनमें 60 अंकों में से आने वाले अंकों का प्रतिशत निकाला जाएगा जिसे 100 अंकों में कनवर्ट किया जाएगा। इसके आधार पर ही अंक तालिका में नम्बर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय की अधिकतर परीक्षाएं हो गई हैं जबकि परिणाम जल्दी लाने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। कोरोना के कारण एक भी विद्यार्थी रह गया तो उसकी परीक्षा होगी-कोरोना संक्रमण के चलते यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गया है तो उसकी परीक्षा दुबारा से ली जाएगी। इसके लिए उस विद्यार्थी का पेपर दुबारा से बनेगा और प्रश्न पत्र प्रिंट होग और कॉपी चेक होगी। विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया यह उन विद्यार्थियों पर लागू होगा जिन्होंने पहले ही परीक्षा फार्म भर दिया था लेकिन वे परीक्षी कोरोना के चलते नहीं दे पाया। ऐसे विद्यार्थी को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर एक लिंक पर सारी जानकारी देनी होंगी।
शर्मा के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के शेष रहे प्रश्न पत्रों में परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं तो उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
विषेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थिओं को वेबसाइट पर ऑन लाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ये परीक्षार्थी 5 नवम्बर से अलग -अलग कक्षाओं के विद्यार्थी पृथक तिथियों में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। जो परीक्षार्थी विषेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में अथवा एडमिट कार्ड में दी गई ई-मेल पर प्रार्थना पत्र प्रेषित कर चुके हैं, उन्हें भी दुबारा ऑन लाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
Published on:
05 Nov 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
