
मत्स्य विश्वविद्यालय की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरु, लेकिन यहां भी सामने आई विश्वविद्यालय की नाकामी
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में शुरू हुई। लेकिन यहां भी विश्वविद्यालय की नाकामी नजर आई। विश्वविद्यालय की ओर से टीम को ड्रेस ही नहीं दी गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. गंगाश्याम गुर्जर ने किया। इस दौरान उन्होंंने खिलाडिय़ों को खेलों के महत्व के बारे में बताया। विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सप्तेश कुमार एवं खेल प्रभारी डॉ. कर्मवीर चौधरी थे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. बृजभूषण शर्मा ने की। महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ.महेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजस्थान टीटी कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज अलवर के बीच खेला गया। इसमें कॉमर्स कॉलेज विजेता रहा। इसी प्रकार द्वितीय मैच बहरोड़ पीजी कॉलेज एवं आदिनाथ जैन कॉलेज अलवर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें बहरोड़ पीजी कॉलेज की टीम विजेता रही। तीसरा मैच राजकीय महाविद्यालय थानागाजी एवं राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के बीच हुआ। इसमें राजकीय महाविद्यालय थानागाजी की टीम विजेता रही। इसी प्रकार तीसरा मैच देव इण्टर नेशनल कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय थानागाजी के बीच हुआ। इसमें देव इण्टर नेशनल की टीम ने बाजी मारी। अंतिम मैच राजर्षि महाविद्यालय एवं कला महाविद्यालय के बीच खेला गया। इसमें राजर्षि महाविद्यालय की टीम ने विजेता रही।
मत्स्य विश्वविद्यालय टीम को नहीं मिली ड्रेस
मत्स्य विश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ी इस मैच में निर्धारित ड्रेस में नहीं खेले। छात्रसंघ अध्यक्ष सुमंत चावड़ा ने बताया कि इसके लिए कई बार कुलपति को प्रार्थना पत्र दिए थे, लेकिन उन्होंने खिलाडिय़ों को ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई है।
Published on:
24 Oct 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
