19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिला कलक्टर ने किया ऐसा काम, टीबी रोगियों को मिला आराम, देखे वीडियो

अलवर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलवर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में 100 टीबी के मरीजो को 6 माह तक गोद लेकर पोषण आहार किट का वितरण किया।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jul 03, 2023

कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पुखराज सेन ,कार्यक्रम अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन व आई एम ए अध्यक्ष डॉ.एस.सी. मित्तल ,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा आदि थे।
जिला क्षय रोग विभाग के इंचार्ज डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने चयनित 100 एमडीआर टीबी रोगियों को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आईएमए हॉल अलवर में पोषक आहार के पैकेट वितरण किए जा रहे है जिसमें हर मरीज को गेंहू ,सोया दाल, चना दाल, भुना चना, गुड़, साबत मूँग तथा सरसों का तेल किट में दिया जा रहा है जो अगले 6 माह तक दिया जाएगा।
डी.टी.ओ. डॉ.योगेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के अन्तर्गत 100 मरीज गोद लेने पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आकर इस नेक कार्य में भागीदारी ले तो जल्द ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो जाएगा।