कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पुखराज सेन ,कार्यक्रम अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन व आई एम ए अध्यक्ष डॉ.एस.सी. मित्तल ,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा आदि थे।
जिला क्षय रोग विभाग के इंचार्ज डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने चयनित 100 एमडीआर टीबी रोगियों को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आईएमए हॉल अलवर में पोषक आहार के पैकेट वितरण किए जा रहे है जिसमें हर मरीज को गेंहू ,सोया दाल, चना दाल, भुना चना, गुड़, साबत मूँग तथा सरसों का तेल किट में दिया जा रहा है जो अगले 6 माह तक दिया जाएगा।
डी.टी.ओ. डॉ.योगेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के अन्तर्गत 100 मरीज गोद लेने पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आकर इस नेक कार्य में भागीदारी ले तो जल्द ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो जाएगा।