
तीन महीने बाद मेडिकल कॉलेज शुरू होने की उम्मीद, मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं
अलवर. जेल परिसर में निर्माणाधीन अलवर मेडिकल कॉलेज को अगस्त से शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। हालांकि अभी भवन निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत ही पूरा हो सका है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में शुरू हो सकेगा। इससे पहले शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, कॉलेज के लिए स्टॉफ भी स्वीकृत कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले 5 से 10 दिन में स्टॉफ की नियुक्ति की संभावना है। इसके साथ ही संसाधन खरीद की जिम्मेदारी भरतपुर मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई। इसकी भी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
काउंसलिंग के बाद मिलेगा विद्यार्थियों को प्रवेश : नीट परीक्षा का परिणाम आने के बाद अगस्त या सितम्बर में विद्यार्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद प्रथम बैच के 100 मेडिकल के विद्यार्थियों के साथ ही करीब 40 से 50 पीजी के विद्यार्थी सहित करीब 150 विद्यार्थी उपलब्ध रहेंगे।
चिकित्सकों की भी पसंद अलवर मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज में करीब 100 से 150 फैकल्टी उपलब्ध हो सकेगी। इसमें करीब 20 से 25 विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाने व शोध से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही जो चिकित्सक अभी कार्य कर रहे हैँ, उन्हें भी कॉलेज शुरू होने पर फैकल्टी के रूम में शामिल किया जाएगा। यहां करीब 100 चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल सहित अन्य स्टॉफ कर्मियों की नियुक्ति होगी। खासबात यह है कि जो भी नए चिकित्सक नियुक्त हो रहे हैं, उनकी अलवर मेडिकल कॉलेज पसंद बना हुआ है। इसके लिए वे संबंधित स्तर पर सम्पर्क भी कर रहे हैं। इसका कारण अलवर जिले की जयपुर व दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी को बताया जा रहा है।
सामान्य अस्पताल को मॉडिफाई किया जाएगा
अलवर मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद आमजन को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। अभी तक गंभीर मामलों में मरीजों को जयुपर रैफर किया जाता रहा है। इसके साथ ही सामान्य अस्पताल को भी मोडिफाइड किया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य अस्पताल में लेक्चर थिएटर का काम भी जल्द शुरू होगा इसके लिए जगह देखी जा रही है।
भवन निर्माण कार्य में तेजी के प्रयास
मेडिकल कॉलेज का करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। भवन निर्माण में लगे श्रमिकों की श्रंख्या बढ़ाकर इसमें और तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-डॉ. लोकेन्द्र शर्मा, प्रिंसीपल, अलवर मेडिकल कॉलेज।
Published on:
22 May 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
