scriptMedical Department and Medical Facilities | ऐसी हो रही है बरसात, लू के थपेड़ों दे रही मात, छू मंतर तापघात..इस खबर का जरूर पढ़े | Patrika News

ऐसी हो रही है बरसात, लू के थपेड़ों दे रही मात, छू मंतर तापघात..इस खबर का जरूर पढ़े

locationअलवरPublished: May 30, 2023 04:27:26 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

अलवर. मौसम के मिजाज के आगे इस बार गर्मी मार्च, अप्रेल व मई में अपने तीखे तेवर नहीं दिखा पाई। गत वर्ष लू के थपेड़ों से गर्मी तेज थी। इस बार हर सप्ताह बरसात हो रही है। ऐसे में गर्मी जनित बीमारियो, लू-तापघात के मरीजों की संख्या कम है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मार्च से मई तक के गर्मी के सीजन में ओपीडी-इनडोर भी कम रहा है।

  Medical Department and Medical Facilities
Medical Department and Medical Facilities
अलवर. मालाखेड़ा. मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर आउटडोर 600 से 500 आ गया। फिर भी उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द के मरीज अधिक आ रहे हैं। गंभीर बीमार को वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जाता है। ऐसे में औसतन एक दर्जन महिला पुरुष मरीज वार्ड में भर्ती रहते हैं। साथ ही आउटडोर बढ़ते तापमान के दौरान 600 के करीब था, जहां अब बारिश होने के बाद 500 के करीब रह गया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत 280 से अधिक प्रकार की दवा दी जाती है। 30 प्रकार से अधिक जांच की जाती है। हॉस्पिटल में ही नेत्र रोग, दंत रोग, शिशु रोग के विशेषज्ञ हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.