केंट्रा ट्रक ने पीछे से लापरवाही से मारी टक्कर
अलवर. करौली मेगा हाइवे पर मालाखेड़ा से आगे छाजू रामपुरा में बालाजी के जा रहे दो श्रद्धालुओं को केंट्रा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार से श्रद्धालुओं का दल मेहंदीपुर बालाजी जा रहा था, जहां सडक़ पर साइड पर चलते हुए हरियाणा नंबर केंट्रा ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही व तेजी से टक्कर मार दी जिसमें श्रद्धालु गुरुदत्त और मुकेश कुमार गंभीर घायल हो गए। केंट्रा इतनी तेज रफ्तार में था कि ब्रेक लगाने के बाद अलवर से राजगढ़ की ओर जाने वाले ट्रक का मुंह वापस अलवर की ओर हो गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार, एएसआई जगदीश प्रसाद, पुलिसकर्मी मदनलाल आदि पहुंचे और दोनों घायल श्रद्धालुओं को मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को अलवर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। श्रद्धालु गुरुदत्त की उपचार के दौरान मौत हो गई।