राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में महिला प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राज्य महिला नीति 2021 की अनुपालना में चल रहे साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस के इन्डोर सत्र में प्रक्षिक्षक आशा सुमन (राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित) ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन (महावारी) के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान आउटडोर सत्र में आत्मरक्षा के अंतर्गत आगे-पीछे बढ़ने का तरीका और फारवर्डस के गुर सिखाए गए। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रजनी मीना ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों के द्वितीय सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेहंदी प्रतियोगिता में टीना शर्मा (बीए भाग तृतीय) प्रथम, संजना शर्मा (बीए भाग तृतीय) द्वितीय एवं मीनाक्षी सैनी (बीएससी भाग तृतीय) तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना, डॉ. आँचल मीना, डॉ. अशोक मीना, रचना जैन, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. मीनाक्षी मीना, डॉ. अंड महलावत, मनीषा मीना, बबीता जोश आदि मौजूद रहे।