17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार: जानकी को ब्याहकर लौटे भगवान जगन्नाथ….. देखे फोटो गैलेरी ….

अलवर में चल रहा भगवान जगन्नाथजी रथयात्रा महोत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहकर गाजेबाजे के साथ रथ में सवार होकर वापस सुभाष चौक स्थित मंदिर पहुंचे। इस दौरान शहर में मेला लगा। प्रभु दर्शनों के लिए भक्तों ने पलक पावड़े बिछाए। धर्मप्रेमी लोगों ने भण्डारे लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किए। यह क्रम दिन में शुरू हुआ और रातभर चला।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jul 19, 2024

भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहकर गाजेबाजे के साथ रथ में सवार होकर वापस सुभाष चौक स्थित मंदिर पहुंचे।

भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहकर गाजेबाजे के साथ रथ में सवार होते हुए।

प्रभु दर्शनों के लिए पलक पावड़े बिछाते भक्त ।

भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहकर गाजेबाजे के साथ रथ में सवार होकर वापस सुभाष चौक स्थित मंदिर पहुंचे।

भगवान जगन्नाथजी रथयात्रा महोत्सव के तहत कला का प्रदर्शन करते हुए।