13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओएलएक्स के जरिए कार खरीदने आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर हो गया चंपत, देखता रह गया मालिक

https://www.patrika.com/alwar-news/

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 13, 2018

Men Stolen Car After Test Drive In Bhiwadi Alwar

ओएलएक्स के जरिए कार खरीदने आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर हो गया चंपत, देखता रह गया मालिक

भिवाड़ी क्षेत्र के गांव नागलिया निवासी एक ट्रांसपोर्टर की कार लेकर युवक चंपत हो गया। यह घटना गुरुवार की है, जिसका मामला शुक्रवार को धारूहेड़ा में दर्ज हुआ। ट्रांसपोर्टर ने अपनी कार बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स साइट पर डाला था। विज्ञापन देख एक युवक ने खरीदार बनकर ट्रांसपोर्टर को हरियाणा इलाके में बुलाया और वहां से कार लेकर चंपत हो गया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था।

सेक्टर-6 पुलिस को दी शिकायत में भिवाड़ी के नागलिया निवासी रेमंत ने बताया कि वह राजस्थान में ट्रांसपोर्टर है। उसने इसी माह अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर कार की फोटो डाली थी। एक युवक ने रेमंत को गुरुवार दोपहर फोन कर भिवाड़ी-कापड़ीवास पैराफेरी मार्ग पर बुलाया। इस पर रेमंत खरीदार युवक के कहने पर तय स्थान पर पहुंच गया। युवक ने पहले कार को अच्छी तरह से देखा तथा बाद में उसने कार मालिक से कार की ट्रायल लेने के लिए चाबी ले ली। खरीदार ट्रायल के लिए कार को लेकर गुरुग्राम की ओर गया। काफी देर तक जब खरीदार युवक नहीं लौटा तो कार मालिक ने उसके मोबाइल पर फोन किया। इस पर खरीदार युवक का मोबाइल बंद मिला। कार मालिक रेमंत ने इसकी सूचना सेक्टर-6 पुलिस को दी। पुलिस ने हाइवे पर कई जगह नाकाबंदी भी कराई, लेकिन तब तक आरोपी वहां से जा चुका था।

सूचना मिलने पर नाकांबदी कराई, लेकिन तब तक आरोपी निकल चुका था। फिलहाल आरोपी के मोबाइल नंबर पर ट्रेसिंग जारी है। जल्द ही आरोपी को दबोचा जाएगा। पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी से कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सुनील कुमार, चौकी प्रभारी, सेक्टर-6, धारूहेड़ा।