5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब गौ तस्करों की खैर नहीं, डेढ़ लाख के जुर्माने के साथ मकान पर चलेगा बुलडोजर

Meo Community Mahapanchayat : राजस्थान के मेवात क्षेत्र में गोकशी व गोतस्करी पर रोक लगाने के लिए अब मेव महापंचायत ने सख्त फैसले लिए है। अब गोकशी व गोतस्करी करने वालों पर डेढ़ लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Mar 10, 2024

meo_community_mahapanchayat.jpg

Meo Community Mahapanchayat : अलवर। राजस्थान के मेवात क्षेत्र में गोकशी व गोतस्करी पर रोक लगाने के लिए अब मेव महापंचायत ने सख्त फैसले लिए है। अब गोकशी व गोतस्करी करने वालों पर डेढ़ लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा। साथ ही ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलेगा। इसके अलावा गोतस्करों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। किशनगढ़बास क्षेत्र में हुई महापंचायत में पंच-पटेलों ने ये अहम फैसले लिए है।

किशनगढ़बास के गिदावड़ा में बीफ मंडी की घटना के बाद शनिवार को मेव समाज अलवर के आह्वान पर गांव मैदाबास बिरसंगपुर बघोड़ा की ईदगाह पर महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में गोकशी, गोतस्करी सहित बीफ पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सामूहिक शपथ दिलाई गई कि पंचायत के फैसलों का सभी सख्ती से पालना करेंगे और पाबन्द रहेंगे। महापंचायत में किशनगढ़बास, तिजारा, रामगढ़ व अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के मेव समाज के लोग शामिल हुए।

जिला मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने बताया कि गोकशी में लिप्त आरोपी पर अब मेव समाज, प्रशासन व कमेटी के सदस्य मिलकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। आरोपी के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। गोकशी की सूचना देने वाले को कमेटी 11 हजार रुपए का नकद इनाम देगी। गलत सूचना देने वाले पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गोतस्करी करने वाले पर एक लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। गोकशी करने वालों पर 1 लाख 51 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया जाएगा। बीफ खाने वाले पर 21 हजार रुपए का अर्थदण्ड होगा। बीफ बेचने पर 50 हजार रुपए का अर्थदण्ड वसूला जाएगा तथा सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Paper Leak : एक अभ्यर्थी, जैसी परीक्षा...वैसी डिग्री और बन गए सरकारी 'नौकर'

महापंचायत में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से गोकशी और गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की शपथ ली है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। महापंचायत में शपथ दिलाई कि हम सब-अल्ले बिरादरी के जिम्मेदार अल्ला को हाजिर नाजिर मानते हुए शपथ लेते है कि गो कशी और गौ तस्करी के खिलाफ रहेंगे और हमारे इलाके में गौ मांस को किसी भी सूरत में नहीं बेचा जाएगा ना ही खाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, ढाई साल के मासूम को कुत्तों ने नोंच कर मार डाला