24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि पर क्या होगा असर

जून माह धार्मिक व ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से खास है। इस माह में जहां गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी मनाई जाएगी, वहीं ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। इससे जातकों के जीवन पर भी असर पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jun 04, 2025

अलवर.

जून माह धार्मिक व ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से खास है। इस माह में जहां गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी मनाई जाएगी, वहीं ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। इससे जातकों के जीवन पर भी असर पड़ेगा। इस महीने में सात ग्रह अपनी चाल बदलेंगे। इसमें बुध, मंगल, बृहस्पति (अस्त), सूर्य, बुध और शुक्र की ग्रह का राशि परिवर्तन होगा। ज्योतिष के अनुसार यह बदलाव जातकों की दिनचर्या को प्रभावित करेगा।

ग्रहों के राजकुमार बुध 6 जून को मिथुन में प्रवेश करने वाले हैं। इस सप्ताह जब बुध मिथुन राशि में और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे तो उनकी युति से भास्कर योग बनेगा। योग के प्रभाव से 12 राशियों को शुभ-अशुभ फल मिल सकता है। इस योग के प्रभाव से वृष, सिंह व तुला को लाभ होगा जबकि अन्य राशि वालों को भी गोचर के अनुसार फल मिलेगा।

मघा नक्षत्र में होगा मंगल का राशि परिवर्तन

पं. तपेश अवस्थी ने बताया कि 6 जून को ही मंगल का सिंह राशि में प्रवेश होगा। सिंह राशि सूर्य की राशि है तो इसमें मंगल मजबूत रहेंगे। मंगल का राशि परिर्वतन मघा नक्षत्र में होगा। इसके बाद 7 जून को ही शनि ग्रह उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।

सूर्य का होगा मिथुन राशि में प्रवेश, बनेगा गुरु आदित्य राजयोग

ग्रहों के राजा सूर्य का 15 जून को राशि परिवर्तन होगा। वह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेंगे। हालांकि मिथुन में पहले से ही देव गुरु बृहस्पति मौजूद हैं। दोनों ग्रहों के एक ही राशि में आने से गुरु आदित्य राजयोग बन रहा है। इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है और उन्हें कॅरियर, बिजनेस और निवेश में शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है। जून में ही शुक्र ग्रह का भी दो बार राशि परिवर्तन होगा। जो कि ज्योतिषीय व खगोलीय दृष्टि से बहुत विशेष है। 13 जून को शुक्र देव भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद दूसरा गोचर 26 जून को होगा, जब शुक्र कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इससे मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि वाले जातकों को धन लाभ होगा।