15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान महावीर की जयंती पर भ​क्ति में लीन हुई महिलाएं, जैन भजनों पर किया डांडिया, देखे वीडियो अलवर

सकल जैन समाज और श्री महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में सत्य और अहिंसा के युग प्रर्वतक भगवान महावीर स्वामी की जयंती सोमवार को मनाई गई । इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जैन श्रद्धालुओं का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा थ।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 03, 2023

भगवान महावीर की जयंती पर भ​क्ति में लीन हुई महिलाएं, जैन भजनों पर किया डांडिया, देखे वीडियो अलवर

भगवान महावीर की जयंती पर भ​क्ति में लीन हुई महिलाएं, जैन भजनों पर किया डांडिया, देखे वीडियो अलवर


शोभायात्रा में ज्यादातर पुरूषों ने सफेद कुर्ता पायजामा की पोशाक पहनी हुई थी। शोभायात्रा में बैंडबाजे के साथ घोडे के साथ साथ कच्ची घोडी नृत्य के साथ साथ महिलाओं का डांडिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। जैन महिला मंडलों की महिलाएं एक जैसी साडियां पहने हुए हाथाें में डांडिया लेकर जैन भजनों पर नृत्य करती रही। एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में डांडिया करती महिलाओं पर थकान नजर नहीं आ रही थी, ये महिलाएं भक्तिमय होकर डांडिया करने में लगी हुई थी। शोभायात्रा में अंहिसा के प्रतीक झंडे भी जगह जगह पर लगे हुए थे।
रथयात्रा विवेकानंद चौक, त्रिपोलिया, होपसर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, वीर चौक, बस स्टैंड होते हुए श्री जैन नसिया जी पहुंची। प्रात: 10. 30 बजे होपसर्कस पर महाआरती एवं आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान के बच्चों की ओर से बैंडवादन की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के विभिन्न मंडलों की ओर से जगह जगह पर स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडाई, फल, मेवा आदि का प्रसाद वितरित किया गया।