
बच्चों का गेहूं खा गया और दूध पी गया एक सरकारी मास्टरजी
नीमराणा ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजय सिंह पुरा मे को पूर्व में सत्य भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय विजय सिंह पुरा में हैड टीचर मनीष कुमार को लगाया गया। इनके खिलाफ जांच राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय माजरी कला के प्रिंसीपल को जांच अधिकारी बनाया गया।
जांच में यह पाया गया है किइस शिक्षक ने अन्नपूर्णा दूध योजना में अक्टूबर 2018 में दूध खरीद में घपला कर लिया। इस घपले में 5 हजार 12, जनवरी 2019 में 688 रुपए अधिक का बिल बनाकर उसकी रकम खाली। इसी प्रकार इसने स्कूल में दो कुकिंग कम हैल्पर रखा जबकि वेतन तीन का मानदेय उठा लिया। इस प्रकार इस शिक्षक ने12 हजार 560 का गबन कर लिया।इसी प्रकार जांच में यह सामने आया कि मनीष कुमार ने कुकिंग कम हैल्पर के नाम से चेक बनाकर उसी के नाम से हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकाल लिए। इस स्कूल में कुकिंग कम हैल्पर माजरी कला निवासी भारती देवी का निधन हो गया लेकिन इस शिक्षक ने उसके नाम से भी मानदेय राशि 2200 रुपए निकाल लिए। इसी प्रकार इस शिक्षक ने इस महिला के नाम से 7 हजार 920 रुपए फर्जी तरीके से भुगतान दिखाकर राशि अपने पास रख ली जबकि उस गरीब कुकिंग कम हैल्पर की बेटी इस भुगतान के लिए बार-बार स्कूल का चक्कर लगाती रही।
जांच रिपोर्ट में कहा है कि हैड टीचर मनीष कुमार ने एक भोले- भाले अनपढ़ गरीब की मेहनत की गई राशि 14 हजार 960 रुपए का भुगतान बैंक से फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति रवि कुमार बनकर आहरित किया गया जबकि उस गरीब को भुगतान तक नहीं किया गया है।
इस स्कूल के पोषाहार का प्रभारी भी मनीष कुमार था जिसने 150 किलो गेहूं का हिसाब ही नहीं दिया है। इस स्कूल में एस. एस.ए.़ से विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि का हिसाब रजिस्टर ही नहीं मिला है।अब एफआई आर दर्ज करने की तैयारी-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमराण ने अपने पत्र में लिखा है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयसिंह पुरा पूर्व में सत्य भारती फाउंडेशन की ओर से संचालित किया जा रहा था।
इस स्कूल को इस वर्ष शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया तो राजकयी उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमसिंह पुरा के कार्यरत्त अध्यापक किशोर कुमार को विद्यालय संचालन के लिए अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया। इस शिक्षक ने इस गबन की जानकारी विभाग को दी। इसकी जांच का जिम्मा प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण यादव को दिया गया। इस जांच में हैड टीचर मनीष कुमार यादव को राजकीय राशि के गबन और अनियमित भुगतान का दोषी पाया गया है। इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिक दर्ज कराने को लिखा गया है।
Published on:
30 Jul 2019 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
