
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के तहत चल रही पांचवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को गणित विषय के लिफाफे में हिन्दी के पेपर निकलने से परीक्षा केन्द्र पर अफरा-तफरी मच गई।
रैणी नोडल से अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद शर्मा साठ अतिरिक्त पेपर लेकर पिनान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे तथा चालीस पेपर स्थानीय विद्यालय ने फोटोकॉपी कराकर परीक्षा शुरू करवाई। बीईईओ प्रहलाद शर्मा ने परीक्षा कक्षों में बैठक व्यवस्था का जायजा लिया व परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए गए।
विद्यालय प्रशासन ने अपने स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था कर कुछ पेपर देकर विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाई। इस परीक्षा में हिन्दी के जो प्रश्न पत्र निकले जबकि इस विषय की परीक्षा पहले ही हो चुकी है। परीक्षा के दौरान यहां कुछ सही पेपर अतिरिक्त मिले जिनकी फोटो स्टेट कराई गई। डाइट प्राचार्य पूनम गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान पेपर अतिरिक्त मंगवाए गए थे, जिससे परेशानी नहीं आई। जिले के किसी भी अन्य स्कूल में ऐसा नहीं हुआ।
Published on:
10 Apr 2018 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
