
जेल में बरसे मोबाइल, चार्जर लीड और गांजा के पैकेट फेंके
अलवर. केन्द्रीय कारागार अलवर के भीतर सोमवार को दस मोबाइल, चार्जर और गांजा की पुडिय़ा रखे दो पैकेट फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने मोबाइल, चार्जर लीड और गांजा की पुडिय़ा आदि सामग्री को बरामद करते हुए शहर कोतवाली थाने में अज्ञात मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मोबाइल, चार्जर लीड और गांजा जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
शहर कोतवाली थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि अलवर केन्द्रीय कारागार के उप कारापाल नवलकिशोर शर्मा ने रिपोर्ट दी कि सोमवार सुबह 4 बजे जेल के वार्ड नम्बर-1 के ड्यूटी प्रहरी लोकेन्द्र सिंह को किसी वस्तु के गिरने की आवाज आई। इस पर लोकेन्द्र सिंह को चैक करने पर वार्ड नम्बर-1 में पानी की खेली के पास एक पैकेट पड़ा मिला तथा बैरक नम्बर-3 के पास दूसरा पैकेट पड़ा मिला। प्रहरी ने इसकी सूचना तुरन्त हल्का प्रभारी को दी। हल्का प्रभारी ने पैकेटों में किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री की संभावना को देखते हुए उप कारापाल नवलकिशोर शर्मा और कार्यवाहक महा मुख्य प्रहरी अमृतसिंह को दी। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्यूटी स्टाफ के सामने दोनों पैकेटों को खोलकर देखा तो उनमें 10 मोबाइल, 9 मोबाइल चार्जर लीड और 4 पुडिय़ा में 16 ग्राम गांजा मिला। जिसे सील मुहर किया गया। इसके बाद घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने जेल से बरामद मोबाइल, चार्जर लीड और गांजा की पुडिय़ा जब्त कर अज्ञात मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
जेल की सुरक्षा को खतरा
अलवर सेंट्रल जेल की पिछली दीवार स्कीम-10 कॉलोनी से सटी हुई है। जिसके कारण जेल की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पहले भी कई बार यहां से जेल में मोबाइल और नशीली सामग्री आदि फेंकी जा चुकी है। वहीं, अलवर जेल के भीतर से कई बार मोबाइल आदि बरामद हो चुके हैं।
Published on:
02 Feb 2022 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
