Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल आज, कई कॉलोनियों में ब्लैकआउट की संभावना

नागरिकों की आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज 31 मई को "ऑपरेशन शील्ड" के तहत द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मॉकड्रिल कला महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो - प्रतीकात्मक है (सोर्स - पत्रिका)

नागरिकों की आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज 31 मई को "ऑपरेशन शील्ड" के तहत द्वितीय सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मॉकड्रिल कला महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

इस अभ्यास के दौरान सुरक्षा उपायों के तहत रात 8:15 बजे से 8:30 बजे तक लगभग 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जा सकता है। संभावित ब्लैक आउट का प्रभाव 2 किलोमीटर की परिधि में महसूस किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दाउदपुर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, बुध विहार, कर्मचारी कॉलोनी, शिवाजी पार्क, टेल्को सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, रणजीत नगर, विजय नगर, स्कीम नंबर 10, स्कीम नंबर 10 बी, बसंत विहार, गणपति विहार व भगवानपुरा कॉलोनी ब्लैक आउट की जद में आ सकते हैं।

हालांकि, अलवर प्रशासन की ओर से अभी तक मॉकड्रिल के सटीक स्थान, समय और प्रभावित क्षेत्रों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे मॉकड्रिल के दौरान सहयोग करें और आवश्यक सतर्कता बरतें। यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा तंत्र की क्षमता को परखने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने की तैयारी के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:
गुटखा-तंबाकू का सेवन: अलवर दूसरे स्थान पर, हर दिन इतने रुपए का गुटखा खा रहे