17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Today Alert: अगले 3 घंटे खतरनाक, मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट

IMD Yellow Alert: राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग ने अलवर, बूंदी, डुंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा और नागौर भी भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jul 18, 2023

photo_6174983080163522506_x.jpg

IMD Yellow Alert: राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग ने अलवर, बूंदी, डुंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा और नागौर भी भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही विभाग ने झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले दो दिन बाद फिर से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है, जिसके असर सप्ताहभर से ज्यादा या 10 दिन तक रहने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, यदि ऐसा होता है तो राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और जुलाई के अंत तक बारिश का अच्छा आंकड़ा आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: आज 19 जिलों को बेहाल करेगा मानसून, जोरदार बारिश का बड़ा अलर्ट जारी

इन जिलों के लिए आया अलर्ट
झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

19 से 25 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नया चरण 25 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बीसलपुर बांध में 11 दिन में 25 सेंटीमीटर अतिरिक्त पानी आया। सोमवार को बांध में एक सेमी. पानी की अतिरिक्त आवक हुई। अब बांध का जलस्तर 313.49 से बढ़कर 313.50 आरएल मीटर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: मानसून का तांडव शुरू, कोटा में 5 इंच बरसा पानी, हनुमानगढ़ में बाढ़, 25 जुलाई तक रहें सावधान