
IMD Yellow Alert: राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग ने अलवर, बूंदी, डुंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा और नागौर भी भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही विभाग ने झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले दो दिन बाद फिर से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है, जिसके असर सप्ताहभर से ज्यादा या 10 दिन तक रहने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, यदि ऐसा होता है तो राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और जुलाई के अंत तक बारिश का अच्छा आंकड़ा आने की उम्मीद है।
इन जिलों के लिए आया अलर्ट
झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
19 से 25 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नया चरण 25 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बीसलपुर बांध में 11 दिन में 25 सेंटीमीटर अतिरिक्त पानी आया। सोमवार को बांध में एक सेमी. पानी की अतिरिक्त आवक हुई। अब बांध का जलस्तर 313.49 से बढ़कर 313.50 आरएल मीटर पर पहुंच गया।
Published on:
18 Jul 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
