
खरीदारी करने स्कूटी से बाजार जा रही थी मां-बेटी, रोडवेज बस ने दोनों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
शहर के जेल चौराहा के समीप गुरुवार देर शाम को रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना कारित करने वाली रोडवेज बस को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने शवों को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
शिवाजी पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर दिनेश मीणा ने बताया कि शहर के शिवाजी पार्क हाल अपनाघर शालीमार निवासी अनिता (47) पत्नी गोविंद प्रसाद वर्मा और उनकी पुत्री नेहा सांखला (25) गुरुवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर बाजार शॉपिंग करने जा रही थी। शाम करीब सात बजे जेल चौराहा स्थित क्रॉस प्वाइंट मॉल के पीछे पेट्रोल पम्प के समीप तिजारा ओवरब्रिज की तरफ से आ रही अलवर डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनिता और उनकी पुत्री नेहा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नेहा का निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के करीब तीन घंटे बाद नेहा की भी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस को मौके पर सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त वाहन मिले। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया। साथ ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पति-बेटा अलवर पहुंचे
रिश्तेदारों ने घटना की सूचना अनिता के पति गोविंद प्रसाद वर्मा को दी, लेकिन उन्हें सिर्फ इतना बताया कि एक्सीडेंट में अनिता व नेहा घायल हुए हैं। अनिता की मौत के बारे में कुछ नहीं बताया। हादसे का पता लगते ही गोविंद प्रसाद और उनका बेटा आकाश सांखला दिल्ली से देर रात अलवर पहुंचे। इसके बाद उन्हें घटना का पता चला। परिवार में कोहराम मच गया।
बस करीब 20 फीट तक घसीट ले गई
हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि अलवर आगार की तिजारा ओवरब्रिज की तरफ से आ रही थी। जिस पर दिल्ली-बालाजी की प्लेट लगी हुई थी। दशहरा मैदान के निकट पेट्रोल पम्प के सामने रोडवेज बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि रोडवेज बस स्कूटी सवार महिला और युवती को स्कूटी समेत करीब 20 फीट तक घसीट ले गई। हादसा देख लोग मौके पर जमा हो गए और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से स्कूटी को रोडवेज बस में रखवाया। इसके बाद बस को थाने लेकर चले गए।
Published on:
28 Dec 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
