20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेनर और कार की भिड़ंत में मां-बेटी की मौत, घर पर मचा कोहराम

गांव गंडाला के रहने वाले एक परिवार सोनीपत से रविवार को अपने गांव कार से आ रहा था। रास्ते में झज्जर के पास एक कंटेनर ने कार टक्कर मार दी। कार में पति पत्नी व दो बच्चे सवार थे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Jan 09, 2023

Mother-daughter killed in container and car collision in alwar

माजरीकलां। क्षेत्र के गांव गंडाला के रहने वाले एक परिवार सोनीपत से रविवार को अपने गांव कार से आ रहा था। रास्ते में झज्जर के पास एक कंटेनर ने कार टक्कर मार दी। कार में पति पत्नी व दो बच्चे सवार थे। जिनमें से पत्नी व बच्ची की मौत हो गई एवं पति व बच्चा गंभीर घायल है। उन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत से कार में सवार देशराज यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार, पत्नी सरिता, बेटा भविष्य और बेटी पिंकी अपने गांव गंडाला छुट्टियां मनाने आ रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे झज्जर के पास एक कट पर कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें चारों जने गंभीर घायल हो गए । चारों जनों को झज्जर के लोगों ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान देशराज की पत्नी सरिता (31) एवं बेटी पिंकी (10) की मौत हो गई। जबकि बेटे भविष्य (5) और देशराज का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, जयपुर की छात्रा की मौत, दो छात्र घायल

हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। देशराज यादव हरियाणा के सोनीपत के एबीवीएएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एचआर हैड के पद पर कार्यरत है। हादसे के बाद में गंडाला गांव में पीड़ित परिवार के घर कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थानः गो-मांस खाते देख गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को बांध कर जमकर पीटा

बादली झज्जर थाना अधिकारी बाबूलाल डाटिक ने बताया की कंटेनर चालक यूपी के औरया निवासी रणविजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में मृतक मां बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। गंडाला गांव में शव पहुंचने के बाद एक ही चिंता पर गमगीन माहौल में मां बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। वहां मौजूद हर आदमी की आंख नम थी। शोक के चलते गांव में चूल्हे तक नहीं जले।