16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जल निकासी के लिए लगाए मडपंप-टैंकर,,,देखें वीडियो

भिवाड़ी प्रशासन ने हरियाणा क्षेत्र से बायपास पर आ रहे पानी को रोका

Google source verification

भिवाड़ी . बायपास पर जलभराव की समस्या का हल हरियाणा की हठ की वजह से नहीं निकल रहा है। वहीं एनएचएआई भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। ऐसी स्थिति में जलभराव से आमजन और यातायात को निजात पाने के लिए शुक्रवार सुबह स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ा और दो छोटे टैंकर लगाए हैं। इनमें मड पंप से पानी भरकर सीईटीपी में शोधन करने के लिए खाली किया जा रहा है।


टैंकरों से सुबह से शाम तक पानी को भरकर ले जाया गया, जिससे धीरे-धीरे जलभराव को कम करने का प्रयास होता रहा। वहीं भिवाड़ी प्रशासन ने हरियाणा के क्षेत्र से आ रहे पानी को भी रोका। बायपास पर एमपीएस स्कूल के सामने मिट्टी डालकर रेवाड़ी -पलवल हाइवे पर भिवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ आ रहे नाले जिसमें हरियाणा के विकास नगर, महेश्वरी, निरंजन कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र का पानी आ रहा था, उसे रोका गया। हरियाणा की इन कॉलोनियों का पानी भी अभी तक बायपास पर आ रहा था, जिससे जलभराव का स्तर बढ़ रहा था।

प्रशासन की टीम ने दोपहर को इन क्षेत्रों के नाले नालियों को रोक दिया। प्रशासन का दावा है कि इन नाले -नालियों से हरियाणा का करीब तीन से चार एमएलडी पानी आता था। जो कि धारूहेड़ा नपा की ओर से एनएच पर रैंप निर्माण कराने और नाले को बंद करने के बाद बायपास पर ही भर रहा था। इससे पूर्व भी प्रशासन ने हरियाणा के आकेड़ा सहित अन्य रिहायशी क्षेत्र से भिवाड़ी की तरफ आने वाले नालों को बंद कराया था।


इधर, बीडा की सीईओ श्वेता चौहान का कहना है कि जलभराव को दूर करने यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाइपास की सोसायटी को भी खुले में पानी नहीं छोडऩे के लिए पाबंद किया है। वाटर हार्वेङ्क्षस्टग से बारिश के पानी का भूजल संग्रहण के लिए उपयोग करना होगा।