
पहले प्रयास में बना IFS, अब IAS बनेगा राजस्थान का बेटा, ट्रेनिंग के दौरान पढ़ाई कर हासिल की सफलता
अलवर. UPSC Civil Services Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को जारी सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम में अलवर शहर के सूर्यनगर निवासी मुकुल जैन ने 59वीं रैंक हासिल की है। मुकुल जैन ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। मुकुल का वर्ष 2019 में भारतीय वन सेवा में भी चयन हो चुका है। वे वर्तमान में देहरादून में राष्ट्रीय वन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
मुकुल के पिता प्रमोद जैन लक्ष्मणगढ़ में सीबीइओ पद पर कार्यरत हैं और माता बबीता जैन गृहणी हैं। मुकुल ने एनआइटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है। वे दसवीं कक्षा में भी मैरिट में आए थे। सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिणाम के बाद अलवर पहुंचे मुकुल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके पिता ने बताया कि परिणाम जारी होते ही बधाइयों के फोन आने लगे।
ट्रेनिंग के दौरान नियमित 7-8 घंटे पढ़ाई की
मुकुल जैन देहरादून में IFS की ट्रेनिंग के दौरान भी प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते रहे। वे नियमित 7-8 घंटे पढ़ाई करते थे। ट्रेनिंग के अलावा जो समय मिलता उसमें पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करते थे। उनके भाई अनुराग जैन एसबीआइ में डिप्टी मैनेजर हैं और बहन अक्षिता जैन इंजीनियर हैं। मुकुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व ईश्वर को दिया है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक तौर पर मजबूत रहना पड़ता है। असफलताओं से निराश ना होकर अपनी गलतियों को सुधारें, इससे निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम आएंगे।
Published on:
31 May 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
