
शहर की कच्ची बस्तियों में रह रहे करीब 6 हजार परिवारों को झटका लग सकता है। बिना रेकॉर्ड के इन बस्तियों के पट्टे जारी नहीं हो सकेंगे। नगर निगम से लेकर यूआईटी व प्रशासन ने कोना-कोना छान दिया लेकिन रेकॉर्ड हाथ नहीं लग रहा। अब डीएलबी को फिर से चिट्ठी नगर निगम भेजने की तैयारी कर रहा है। अब वहीं से जो आदेश मिलेंगे वह लागू होंगे। जानकारों का कहना है कि बिना रेकॉर्ड के पट्टे जारी नहीं किए जा सकेंगे।
इस तरह चला चिट्ठीवार: शहर में कच्ची बस्तियों की संख्या करीब 16 है। इनमें 11 हजार परिवार रहते हैं। कई परिवारों के पट्टे जारी हो गए लेकिन 6 हजार पट्टे अभी भी फंसे हैं। ये लोग पांच साल से चक्कर नगर निगम के काट रहे हैं लेकिन रास्ता नहीं निकल पा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम को डीएलबी ने कहा था कि यूआईटी व प्रशासन से मदद ली जाए। उनके पास इन कॉलोनियों से जुड़े रेकॉर्ड होंगे। इन विभागों ने अपने स्तर से छानबीन की, लेकिन रेकॉर्ड नहीं मिला। चुनाव होने के बाद पट्टों के लिए हर दिन नगर निगम लोग पहुंच रहे हैं लेकिन मायूस लौट रहे हैं। उनका रेकॉर्ड नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : बिजली कनेक्शन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, जयपुर डिस्कॉम ने हटाई यह बाध्यता, जारी हुए आदेश
लोकसभा चुनाव में मिल सकता है लाभ: नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि पट्टे बिना रेकॉर्ड के जारी नहीं करेंगे। डीएलबी को पत्र लिखेंगे। वहां से जो आदेश आएंगे उसका पालन होगा। कुछ पार्षदों का कहना है कि कच्ची बस्तियों में वोटर्स की संख्या काफी है। यदि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पट्टा जारी करके इन लोगों को तोहफा दे दे तो सरकार को आगामी चुनाव में लाभ मिल सकता है।
Updated on:
28 Dec 2023 11:56 am
Published on:
28 Dec 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
