‘स्वर्ग’ में नगर निगम, नरक जैसे नाले में गिर रहे बाइक सवार …. देखें फोटो गैलेरी …..
नाले पर दीवार बनाई जानी थी। बताते हैं कि बारिश के मौसम में दो पार्षद इसको लेकर भिड़ गए। कोई दीवार बनाने की सिफारिश कर रहा था तो कोई नाला खुला रखना चाहता था। एक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भी नाले को खुला रखने की सिफारिश की थी। वह भी इस मामले में बीच में आ गए थे। लोगों का कहना है कि नगर निगम न सफाई की व्यवस्था ठीक से कर पा रहा न अन्य चीजों की। नाले पूरी तरह गंदगी से भरे हैं। उनकी सफाई नहीं होती है। हर साल बारिश में उफनते हैं। मालूम हो कि ये नाला वार्ड 8 व वार्ड 14 के बीच में बना हुआ है।