
नगर परिषद के पास स्वच्छता के नहीं विकल्प, कर्मचारियों ने भरी हुंकार
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन लाल निदानिया ने दिए ज्ञापन में कहा है कि सफाई कर्मचारियों की भर्तियां करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
ऐसे में वह भी गुरुवार से हड़ताल करने जा रहे हैं। यह ज्ञापन सीएसआई लक्ष्मण मीणा के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अब तक सफाई के विकल्प निकलकर सामने नहीं आए। वहीं बुधवार की शाम तमाम इलाकों में सफाई न होने के कारण गंदगी बढ़ती गई। हालात लगातार खराब हो रहे हैं।
वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन
मालाखेड़ा. सफाई कर्मियों ने अपने हक और अधिकार के लिए मालाखेड़ा तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग रखी कि वाल्मीकि समाज को अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता रखी है, जो गलत है। वाल्मीकि समाज को इसकी कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। राजस्थान के समस्त नगर निकायों में सफाई भर्ती 2023 में संशोधन कराया जाए। संपूर्ण राजस्थान में यह बदलाव नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे। इस दौरान विक्रम, सुखराम, मुकेश, कंचन, बबली, राजेश, कल्लू, मातादीन सहित अन्य लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।
Published on:
27 Apr 2023 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
