बहरोड़ जिला परिषद के वार्ड नम्बर चार से निर्दलीय उम्मीदवार रहे खोहरी निवासी संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी की आज गांव में ही मन्दिर के बाहर गांव के बदमाश अजय खोहरी,हमिंदपुर निवासी बचिया व अन्य दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बदमाशो ने जिला परिषद उमीदवार रहे संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के सिर में एक दर्जन गोलियां मारी।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और गांव में ही मन्दिर के बाहर बैठे संजय उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी।
जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले संजय उर्फ मुन्ना की गांव के ही बदमाश अजय खोहरी ने आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की है।