
अलवर. फर्नीचर गोदाम के बेसमेंट में लगी आग को बुझाते हुए।
अलवर. शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर नमकीन की फैक्ट्री और फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का खाद्य सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया।
नगर परिषद की दमकल और अरावली विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पीछे कैप्सूल फैक्ट्री के समीप स्थित हीरा नमकीन फैक्ट्री में सोमवार रात करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। फैक्ट्री से आग की ऊंची लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी।
इसके बाद अरावली विहार थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकलों ने पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से फैक्ट्री मे रखे आटा, नमकीन, तेल और ऑफिस जलकर राख हो गए।
शॉर्ट सर्किट से गोदाम जला
वहीं, शहर के अम्बेडकर नगर स्थित फर्नीचर के गोदाम में मंगलवार दोपहर अंधड़ और बारिश के दौरान आग लग गई। आग से बेसमेंट गोदाम में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर जल गया। बारिश के दौरान ही गोदाम की दीवार तोडकऱ करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
शहर के मालवीय नगर निवासी सुमित कुमार मंगल की अम्बेडकर नगर में कचरा डङ्क्षम्पग यार्ड के सामने में श्रीश्याम फर्नीचर के नाम से शोरूम और बेसमेंट में गोदाम है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे आए अंधड़ और बारिश के दौरान फर्नीचर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे फर्नीचर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई।
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने बेसमेंट गोदाम की दीवारें तोड़ी और पानी का छिडक़ाव कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब डेढ़ घंटे में आग बुझा दी गई। आग से गोदाम में रखे 15 डबल बेड, 50-60 जोड़ी गद्दे, 10-12 सोफा सेट, 10-12 प्लास्टिक के कूलर और अन्य सामान जल गया। ड्ड
Published on:
24 May 2023 12:51 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
