
नन्नूमल पहाड़िया होंगे अलवर के नए जिला कलक्टर, पत्रिका से बातचीत में अलवर को लेकर कही यह बात
अलवर. Nannumal Pahadiya: नन्नूमल पहाडिय़ा अलवर के नए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट होंगे। वे अलवर के 48 वें जिला कलक्टर हैं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर शनिवार रात जारी भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची में पहाडिय़ा को अलवर जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के पद पर लगाया गया है। अभी तक वे सवाई माधोपुर के जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत थे। पहाडिय़ा पूर्व में अलवर में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एवं डीआइजी स्टाम्प भी रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि अलवर जिला कलक्टर आनन्दी का पिछले दिनों लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रिशेन मसूरी में उप निदेशक पद पर चयन हो चुका है। जिला कलक्टर आनन्दी को राज्य सरकार की ओर से कार्यमुक्त किए जाने का पिछले कई दिनों से इंतजार था। इस कारण अलवर में नया जिला कलक्टर नियुक्त करने को लेकर प्रशासनिक क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से चर्चा जोरों पर थी। राज्य सरकार ने शनिवार को पहाडिय़ा को अलवर के जिला कलक्टर पद पर स्थानांतरित कर इन चर्चाओं को विराम दे दिया है। हालांकि आनन्दी का जिला कलक्टर अलवर के पद कार्यकाल 5 महीने से कम ही रह सका।
न
वनियुक्त जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि सभी के साथ मिलकर विकास करेंगे व लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास रहेगा। अलवर जिला महत्वपूर्ण है यहां विकास की विपुल संभावनाएं हैं। कोरोना महामारी से आम लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Published on:
30 Nov 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
