अलवर. अलवर के पूर्व राजघराने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह की पुत्री मानविका के शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक राजनेता एवं पूर्व राजघराने के प्रतिनिधि अलवर पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देर रात अलवर पहुंच कर शादी समारोह में शामिल हुए। लंबे समय बाद अलवर के पूर्व राजघराने में विवाह कार्यक्रम हुआ है। इसको लेकर अलवर शहर एवं पूरे जिले में लोगों में उत्सुकता बनी रही। कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह की पुत्री मानविका के विवाह के लिए रोहट के पूर्व राजघराने के सदस्य अविजित सिंह की बारात मंगलवार को ही अलवर पहुंच गई थी। बारात पहुंचने के बाद अलवर में विवाह की रस्में शुरू हुई, वहीं बुधवार को भी विवाह की रस्में निभाई गई। शाही शान के साथ बारात की निकासी शाम को प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू होकर विवाह स्थल फूलबाग पहुंची। इसके बाद में शादी की रस्में हुई। विवाह में शामिल होने के लिए बूंदी, रतलाम, दतिया, पठानकोट, त्रिपुरा, नेपाल, नाभा पटियाला, जोधपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, किशनगढ़ अजमेर सहित अनेक पूर्व राजघराने के सदस्य भी अलवर पहुंचे।