नवरात्र स्थापना से एक दिन पहले मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। पूजन के लिए फल, नारियल, प्रसाद की खूब बिक्री हुई। होपसर्कस, काशीराम चौराहा, चूड़ी मार्केट, पंसारी बाजार, नगर परिषद के आसपास, सर्राफा बाजार आदि में पूजन सामग्री की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। दिन में अनेक बार जाम जैसे हालात रहे। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि यातायात पुलिस व्यवस्था सुचारू करने में जुटी रही। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानों पर सुबह से ही खरीददारी का दौर शुरू हो गया जो कि देर रात्रि तक जारी रहा।